vivo T4 Pro  6.8 इंच AMOLED (Curved Display) और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 के साथ , कीमत 24,999-/

10

1.vivo T4 Pro के बारे में :=

हाल ही में vivo  अपना नया स्मार्ट फ़ोन लांच करने वाला है और वो  भी बहुत कम  प्राइस पर और आपके बजट में अब आपको लग्जरी स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वीवो कंपनी ने केवल ₹ 20,000 की शुरुआत की कीमत के साथ अगस्त के लास्ट में लॉन्च हो सकता है  एक ऐसा डिवाइस लॉन्च कर दिया है जो आपको 20 से 25  हजार रुपए तक के स्मार्टफोन वाले फीचर्स ऑफर कर रहा है। वीवो कंपनी की ओर से आने वाले इस स्मार्टफोन का नाम vivo T4 Pro रखा गया है तथा इसके साथ आपको काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं।

स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले कुछ चुनिंदा स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो यहां पर Triple Camera Setup ,के साथ  6500 mAh बैटरी, और एक शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है जिसके साथ Octa core (2.8 GHz, Single Core + 2.4 GHz, Quad core + 1.84 GHz, Tri core)  जैसे काफी सारी खासियत मिलने वाली है और साथ 8 GB RAM भी फ़ोन में दी गयी है  अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़े और देखें इसकी पूरी डिटेल्स।

इस डिवाइस के साथ 32 MP Wide Angle Lens दिया गया है जो बिल्कुल हाई लेवल फोटोग्राफी ऑफर करता है 

7

2 .परफॉमेन्स =

इस स्मार्ट फ़ोन में  एक शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है जिसके साथ Octa core (2.8 GHz, Single Core + 2.4 GHz, Quad core + 1.84 GHz, Tri core) के साथ 8 GB Ram + 128 GB  के स्टोरज के भी दी गयी है।  और Adreno 772 ग्राफ़िक का यूज़ किया है रैम टाइप की बात करे तो इसमें LPDDR4X का उपयोग किया गया है 

8

3 .तगड़ी बैटरी=

इस स्मार्टफोन के साथ 6500mAh कैपेसिटी वाली लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लगाई गई है जिसको तेजी से चार्ज करने के लिए 90  वाट का  USB Type-C port सुपर फास्ट चार्जर भी मिलने वाला है यह स्मार्टफोन लगभग 20  मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगा और एक बार फुल चार्ज हो जाने के दौरान आप इस स्मार्टफोन में 18  घंटे तक नॉनस्टॉप मूवीस देख सकते हैं और इसकी  बैटरी टाइप Li-polymer है  

4 .डिस्प्ले और मजबूती=

यह स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1500nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है इसमें हाई परफार्मेंस वाली 6.8 इंच की FHD+ Super AMOLED curved वाली   बड़ी डिस्प्ले लगाई गई है  डिस्प्ले  Resolution 1080×2392 px (FHD+)

5 .कैमरा=

कैमरा 50 मेगापिक्सल का है इसमें  wide angle lens है 79 फील्ड आफ व्यू के साथ है। और सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल अप टू 3X ऑप्टिकल जूम के साथ है। और जो टेरिटरी कैमरा है वह 2 मेगापिक्सल का है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए शो स्लो मोशन फीचर्स दिया गया है और और एलईडी फ्लैशलाइट भी है इस फोन में  OIS भी दिया गया था. और  फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सल कैसे हम wide angle  फीचर्स के साथ हैअन्य फीचर्स = इस स्मार्ट फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गया वो भी ऑन स्क्रीन पर है फिंगरप्रिंट सेंसर ऑप्टिकल है।   इसके अलावा भी इसमें कही  टाइप के सेंसर दिए गए है जैसे =Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope इसके अलावा यह 5g , 4g  दोनों को सपोर्ट है। और ड्यूल सिम भी दिया गए है 

9 1

6 .कीमत और लॉन्च डेट=

जल्द ही कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में प्रस्तुत करने वाली है आपेक्षिक टेक्नोलॉजी सूत्रों के अनुसार पता चला है कि स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹24,000 की रखी जा सकती है और इस स्मार्ट फ़ोन की लांच डेट 26 अगस्त है यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए होगा अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करना होगा आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यवाद।

10 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top